अपतानी लोग
अपतानी या तानी अरुणाचल प्रदेश की एक जनजाति है। ये लोग अरुणाचल के लोवर सुबंसिरि जिले के जीरो वैली में पाये जाते हैं। इनकी कुल जनसंख्या लगभग 60,000 है। इनकी भाषा का नाम भी 'अपतानी भाषा' है जो चीनी-तिब्बती परिवार की भाषा है।
ये सूर्य और चंद्रमा की पूजा करते हैं. ये अपने भूखंडों पर धान की खेती के साथ साथ जलीय कृषि का भी कार्य करते है. घाटी में धान मछली उत्पादन की संस्कृति इस राज्य की एक अनोखी पद्धति हैं.