अमजद अली शाह

अमजद अली शाह अवध का पाँचवाँ नवाब था। मोहम्मद अली शाह का बेटा और वाजिद अली शाह का पिता अमजद अली शाह १८४२ से १८४७ तक अवध का शासक रहा। १३ फरवरी १८४७ को ४८ वर्ष की अवस्था में कैंसर से उसका देहांत हो गया। वाजिद अली शाह उसका उत्तराधिकारी बना।