इस्लामी साहित्य

इस्लामी साहित्य इस्लाम के दृष्टिकोण से अथवा इस्लामी परिप्रेक्ष्यों के बारे में लिखा गया साहित्य है। यह किसी भी भाषा में लिखा गया हो सकता है। सुरुआती अध्ययनों में अरबी और फ़ारसी में इस्लाम के बारे में लिखा गया साहित्य ही इस्लामी साहित्य माना जाता था, बाद में इसे विस्तृत अवधारणा के रूप में देखा गया और गैर-मुस्लिम लेखकों द्वारा लिखा गया साहित्य भी इसमें शामिल किया जाता है।[1] इसके लिए एक शब्द "अदब" भी है, हालाँकि अब इस शब्द का प्रयोग "साहित्य" के लिए होने लगा है।[2] हाल में इस्लामी साहित्य के उपन्यासीकरण (अन्य माध्यमों में उपलब्ध सामग्री का उपन्यासों द्वारा प्रस्तुतीकरण) पर भी अध्ययन हुए हैं।[3] और राष्ट्रवाद[4] जैसी राजनीतिक अवधारणाओं के साथ संगतता के बिन्दुओं पर भी अध्ययन हुआ है।

सन्दर्भ

  1. Jan W. Weryho (1986). What Is Islamic Literature? A Book Selector's Dilemma (अंग्रेज़ी में). पपृ॰ 18–24. अभिगमन तिथि 29 अप्रैल 2017.
  2. Issa J. Boullata, 'Translator's Introduction', in Ibn ʿAbd Rabbih, The Unique Necklace: Al-ʿIqd al-Farīd, trans. by Issa J. Boullata, Great Books of Islamic Civilization, 3 vols (Reading: Garnet, 2007-2011), p. xiii.
  3. "The Novelization of Islamic Literatures: Introduction". www.academia.edu. अभिगमन तिथि 2016-03-23.
  4. "Introduction to my book: Nationalism, Islam and World Literature: Sites of confluence in the writings of Mahmud al-Mas'adi". www.academia.edu. अभिगमन तिथि 2016-03-23.

और पढ़ने हेतु:

बाहरी कड़ियाँ