एक्लिप्स (सॉफ्टवेयर)

चित्र:Eclipse-logo.png
एक्लिप्स का प्रतीक

एक्लिप्स (Eclipse) एक बहुभाषी सॉफ्ट्वेयर विकास मंच है जिसमें आईडीई एवं वृद्धियोग्य प्लग-इन प्रणाली सम्मिलित है। यह एक तरह से यूनिवर्सल टूल प्लेटफॉर्म है जिसमें लगभग हर चीज के लिये मुक्त वृद्धियोग्य आईडीई है। यह किसी एक विशेष चीज के लिये नहीं है। यह अधिकांशतः जावा में लिखा गया है और जावा में नये अनुप्रयोग बनाने के लिये प्रयोग में लाया जा सकता है। इसके अलावा भिन्न भिन्न प्लग-इन्स का प्रयोग करके इसे Ada, C, C++, COBOL, Perl, PHP, Python, Ruby (including Ruby on Rails framework), Scala, and Scheme आदि दूसरी प्रोग्रामन भाषाओं के लिये इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आईडीई अडा (Ada) के लिये 'Eclipse ADT', C/C++ के लिये 'Eclipse CDT', जावा के लिये 'Eclipse JDT' और पीएचपी के लिये 'Eclipse PDT' कही जाती है।

बाहरी कड़ियाँ