खिलचीपुर

खिलचीपुर
Khilchipur
खिलचीपुर is located in मध्य प्रदेश
खिलचीपुर
खिलचीपुर
मध्य प्रदेश में स्थिति
निर्देशांक: 24°02′35″N 76°34′44″E / 24.043°N 76.579°E / 24.043; 76.579निर्देशांक: 24°02′35″N 76°34′44″E / 24.043°N 76.579°E / 24.043; 76.579
देश भारत
प्रान्तमध्य प्रदेश
ज़िलाराजगढ़ ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल18,928
भाषाएँ
 • प्रचलितहिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)

खिलचीपुर (Khilchipur) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के राजगढ़ ज़िले में स्थित एक नगर है।[1][2] खिलचीपुर विधानसभा में 17 नवंबर 2023 में हुए चुनाव के परिणाम के अनुसार खिलचीपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रियव्रत सिंह जी के सामने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री हजारीलाल दांगी जी लगभग 15000 वोट से विजय हुए। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रियव्रत सिंह जी अपने कार्यकाल में ऊर्जा मंत्री भी रह चुके हैं । श्री प्रियव्रत सिंह की जनता के मसीहा थे और वह अपने कार्यकाल में गरीबों की आवाज थे और उन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत अच्छा कार्य किया आशा करते हैं कि श्री हजारीलाल दांगी जीबी ऐसा ही कार्य करेंगे

राजपरिवार

यह नगर खींची राजाओ ने बसाया था। स्थानीय राजघराने के श्री खींची वर्तमान में मध्य्प्रदेश सरकार में ऊर्जामंत्री हैं।

आवागमन

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ