गाशरब्रुम ३

गाशरब्रुम ३
Gasherbrum III
बेस कैम्प से: गाशरब्रुम ३ (सबसे बायाँ शिखर) और गाशरब्रुम २ (बीच में)
उच्चतम बिंदु
ऊँचाई7,952 मी॰ (26,089 फीट) [1][2]
उदग्रता461 मी॰ (1,512 फीट) [1]
निर्देशांक35°44′N 76°38′E / 35.733°N 76.633°E / 35.733; 76.633निर्देशांक: 35°44′N 76°38′E / 35.733°N 76.633°E / 35.733; 76.633
भूगोल
गाशरब्रुम ३ is located in पाकिस्तान
गाशरब्रुम ३
गाशरब्रुम ३
गाशरब्रुम ३ की स्थिति
स्थानपाक-अधिकृत कश्मीर और चीन-अधिकृत शक्सगाम घाटी की सीमा पर
मातृ श्रेणीकाराकोरम
आरोहण
प्रथम आरोहण१९७५ में एक पोलैण्ड के पर्वतारोही दस्ते द्वारा
सरलतम मार्गहिमबर्फ़ की चढ़ाई

गाशरब्रुम ३ (Gasherbrum III) काराकोरम के गाशरब्रुम पुंजक में गाशरब्रुम २ और गाशरब्रुम ४ के बीच में स्थित एक चोटी है। राजनैतिक सीमाओं के अनुसार यह पाक-अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बल्तिस्तान क्षेत्र और चीन के कब्ज़े वाली शक्सगाम घाटी की सीमा पर स्थित है। भारत के अनुसार गिलगित-बल्तिस्तान और शक्सगाम घाटी दोनों भारत का भाग हैं।[3]


पर्वत या उपपर्वत

कई पर्वत समूहों में आपस में जुड़े हुए मिलते हैं और अक्सर इस बात पर विवाद होता है कि कोई चोटी एक अलग पर्वत है या वह किसी अन्य पहाड़ा की ही एक और चोटी है। पर्वत श्रेणिकरण में कुछ परिभाषाओं के अनुसार अगर किसी शिखर की ऊँचाई (स्थलाकृतिक उदग्रता) स्वतंत्र रूप से अलग कम-से-कम ५०० मीटर न दिखाई दे तो वह एक अलग पर्वत नहीं बल्कि किसी मुख्य पर्वत का उपपर्वत (subpeak) है। गाशरब्रुम ३ का धड़ गाशरब्रुम २ से जुड़ा हुआ है और उसकी स्थलाकृतिक उदग्रता ५०० मीटर से कम है इसलिए इसे कभी-कभी गशरब्रुम २ का एक अन्य शिखर माना जाता है।[4]

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

  1. "Gasherbrum II". Peakbagger.com. अभिगमन तिथि 9 March 2013.
  2. "Trekking Routes - Highest peaks". cknp.org. मूल से 9 अक्तूबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-08-24.
  3. "Gasherbrum II". Peakware.com. मूल से 5 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-08-24.
  4. Some sources use a lower cutoff value, and consider Gasherbrum III to be independent.