जल भराव तब होता है, जब जल को कहीं जाने का मार्ग नहीं मिलता और वह एक ही जगह कई समय तक वहीं रहती है। सामान्यतः घर के बर्तनों में एकत्रित जल को भी कहीं जाने का मार्ग नहीं मिलता, लेकिन वह केवल कुछ घंटों या ज्यादा से ज्यादा एक से दो दिन ही रहता है। उसके बाद उस जल को बदल दिया जाता है और ढक कर रखा जाता है, इस कारण इससे कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता। लेकिन वही जल कई दिनों तक पड़े रहने पर उसमें जीवाणु पनपने लगते हैं। यह भी जल प्रदूषण के मुख्य कारणों में से एक है।
कारण
घर के आसपास या बाहर में कहीं किसी गड्डे के कारण बारिश होने पर वहाँ बारिश का पानी ठहरने लगता है।