जहाँगीरपुर, गौतम बुद्ध नगर

जहाँगीरपुर
Jahangirpur
जहाँगीरपुर is located in उत्तर प्रदेश
जहाँगीरपुर
जहाँगीरपुर
उत्तर प्रदेश में स्थिति
सूचना
प्रांतदेश: गौतम बुद्ध नगर ज़िला
उत्तर प्रदेश
 भारत
जनसंख्या (2011): 11,006
मुख्य भाषा(एँ): हिन्दी
निर्देशांक: 28°11′N 77°43′E / 28.18°N 77.72°E / 28.18; 77.72

जहाँगीरपुर (Jahangirpur) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के गौतम बुद्ध नगर ज़िले में स्थित एक नगर व नगर पंचायत है।नगर के जमीदार जादौन ठाकुर है।‌‌

सन् 1995 से सन 2000 तक नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मधुर एडवोकेट जी रहे हैं।, जो जिला न्यायालय गौतम बुध नगर में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं उन्हें कानून का 25 वर्षों का अनुभव है जनपद के वरिष्ठ राजनीतिक लोगों में उनका नाम शुमार है वह वर्तमान में आजाद समाज पार्टी काशीराम के संस्थापक सदस्य हैं एवं जिले के वरिष्ठ समाज सेवियो में भी उनकी गिनती होती है। वह जिले की दर्जनों सामाजिक, एवं शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े हुए है। जहांगीरपुर के आसफपुर गांव के देव कुमार ने अपने गांव में पीएचडी की डिग्री करके पूरे समाज का नाम रोशन किया है! अब उनको डॉक्टर देव कुमार कहा जाता है ! अभी देव कुमार मेरठ में रहकर JB STUDY POINT यूट्यूब चैनल पर UGC NET HISTORY की कोचिंग देते हैं ! उनके द्वारा पढ़ाए गए स्टूडेंट का 32 JRF और 109 नेट पास हो गए हैं ! आसफपुर जहांगीरपुर कस्बे के हजारों बच्चे पुलिस और आर्मी की नौकरी कर रहे हैं ! जहांगीरपुर के लोग बहुत सम्मान के साथ रहते हैं ! पूरे कस्बे के लोगों में भाईचारा है, जहांगीरपुर कस्बे की 2024 में आबादी लगभग 10,000 है ! कस्बे की लड़कियों ने भी अपने अपने क्षेत्र में नाम रोशन किया है, कई लड़कियां CISF में, कई लड़कियां पुलिस में सरकारी जॉब कर रही हैं, आसफपुर जहांगीरपुर में से प्रीति प्रेमी जो चरणदास प्रेमी की लड़की हैं, जो इंग्लिश विषय से पीएचडी कर रही हैं ये बहुत गर्व की बात है, इसके पिता सिलाई का कार्य करते हैं , कई लड़के दिल्ली पुलिस जैसी केंद्रीय पुलिस में भी SUB इंस्पेक्टर और कांस्टेबल हैं, ये भी बहुत गर्व की बात है,

जहांगीरपुर में सभी धर्म के लोग रहते हैं, ये कस्बा अति संवेदनशील जगह में आता है, यहां पर कई बार कर्फ्यू भी लग चुका है, कस्बे में हिंदू और मुस्लिम आबादी ज्यादा होने से हमेशा लड़ाई का अंदेशा बना रहता है, इसी के मद्देनजर 2 थाना बनाए गए हैं,

कस्बे के पास बहुत बड़ा बिजली घर बनाया गया हे, जहांगीरपुर से 5 किलोमीटर दूर ही जेवर इंटरनेशन एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, जैसे ही एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा, वैसे ही जहांगीरपुर फेमस शहर में गिना जाएगा, जहांगीरपुर में रेलवे प्लेटफॉर्म बनना प्रस्तावित है, अब जहागिरपुर सुपर नोएडा में आ गया है, सरकार ने नोएडा और सुपर नोएडा की कायाकल्प करने के लिय गौतम बुद्ध नगर जिले में फिल्म सिटी, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, क्रिकेट स्टेडियम, गोल्फ कोर्स, मेट्रो रेल, औधोगिक उद्योग, इंटरनेशनल फैक्ट्री, बुद्ध इंटरनेशन सर्किट आदि बनाए हैं, जिससे नोएडा पूरी दुनिया में फेमस है,

अब बारी जहांगीरपुर की है, आने वाले समय में जहांगीरपुर कस्बा बहुत बड़ा शहर बनेगा, सरकार ने प्लान बना लिया हे,

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ