डेनियल हिलाल
डेनियल हिलाल (Daniel Hillel; (13 सितम्बर 1930 – 9 मार्च 2021) इज़राइल के एक वैज्ञानिक थे।[1] १९३० में लॉस एंजेल्स, कैलिफोर्निया में जन्मे हिलाल की ख्याति सूक्ष्म सिंचाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय अनुसंधान के लिए हुई। जल और मृदा संबंधित इनके कार्यों के लिए खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा इन्हें वर्ष २०१२ का विश्व खाद्य पुरस्कार प्रदान किया गया है।[2]