भौतिकी में तनाव (tension) का तात्पर्य उस बल से है जो किसी रस्सी, केबल, चेन, आदि के सिरों पर लगाये गये बल के कारण रस्सी,केबल, चेन में उत्पन्न होता है। खींचे जाने पर रॉड, ट्रस, बीम भी तनाव बल का अनुभव करते हैं।