तलवार श्रेणी फ्रिगेट

तलवार श्रेणी फ्रिगेट भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल फ्रिगेट युद्धपोत हैं जिनका निर्माण रूस में भारत-रूस की भागीदारी से हुआ। ये निर्देशित प्रक्षेपास्त्र फ्रिगेट हैं जिन्हें रूस के क्रिवाक-३ श्रेणी को संशोधित करके बनाया गया है। इन पोतों की विस्थापन क्षमता ४००० टन तथा गति ३० नॉट है तथा यह दुश्मन की पनडुब्बियों व बड़े सतही पोतों को ढूंढने व नष्ट करने में सक्षम हैं। स्टेल्थ टेक्नॉलोजी व विशेष बाहरी डिज़ाइन के कारण ये दुश्मन की पकड़ से बच सकते हैं।

त्रिकंड || (एफ ५१)|| 29 जून 2013
नाम पताका संख्या कार्यारंभ की तिथि
तलवार (एफ ४०) 18 जून 2003
त्रिशूल (एफ ४३) 25 जून 2003
तबर (एफ ४४) 19 अप्रैल 2004
तेग (एफ ४५) 27 अप्रैल 2012
तरकश (एफ ५०) 12 नवंबर 2012

सन्दर्भ