निऑन लैम्प

ए सी से चल (जल) रही NE-2 type निऑन लैम्प
इन तीन लैम्पों में से बायें एवं मध्य वाले नियान लैम्प को डी सी दी गयी है तथा दाहिने वाले को एसी दी गयी है।
निऑन लैम्प का वोल्ट-ऐम्पीयर अभिलाक्षणिक

निऑन लैम्प (neon lamp) एक छोटे आकार का गैस डिस्चार्ज लैम्प है। इस लैम्प में काँच की एक 'कैप्सूल' होती है जिसमें निऑन एवं अन्य गैसें कम दाब पर भरी होतीं है तथा दो एलेक्ट्रोड होते हैं। जब इन इलेक्ट्रोडों पर पर्याप्त (लगभग १०० वोल्ट) वोल्टेज लगाया जाता है तो गैस मिश्रण से होकर पर्याप्त (लगभग १०० माइक्रो अम्पीयर) धारा बहती है तो इस लैम्प से नारंगी रंग का प्रकाश निकलता है। नियॉन लैम्प का आविष्कार जोरजिस क्लाउड ने किया था | इसका उपयोग हवाई जहाज को सिग्नल देने के काम में किया जाता है।