पुनर्प्रयोग

पुनःप्रयोग का उदाहरण : बिजली के खम्भे तथा रेलवे के ब्लॉक का पुनःउपयोग करते हुए पैदल पुल बनाया गया है।
चर्च का उपयोग रहने के लिये घर के रूप में

किसी वस्तु को एकबार से अधिक बार प्रयोग करने को पुनःप्रयोग या पुनर्प्रयोग (reuse) कहते हैं। यह बार-बार प्रयोग वस्तु के मूल काम के लिये हो सकता है या अलग-अलग काम के लिये। पुनर्चक्रण इससे इस अर्थ में अलग है कि पुनर्चक्रण में प्रयोग किये गये सामान को तोडकर या बर्बाद करके पदार्थ रूप में बदल दिया जाता है। उपयोगी उत्पादों को खरीदने और उनका विनिमय करने से (बिना पुनर्चक्रण किये) समय, धन, ऊर्जा, एवं संसाधनों की बचत होती है।

इन्हें भी देखें

  • कोड पुन:प्रयोग (Code reuse)
  • पुनरावेशीय बैटरी (Rechargeable battery)
  • पुनर्चक्रण (ecycling)