प्रावस्था संक्रमण

भिन्न प्रकार के फेज़ परिवर्तन

प्रावस्था संक्रमण या फेज़ ट्रांजिसन (phase transition) किसी उष्मागतिकी मंडल में उस प्रक्रिया को कहते हैं जिसमें कोई पदार्थ अपनी प्रकृति बदल लेता है। उदाहरण के लिए बर्फ़ एक ठोस वस्तु होती है लेकिन गरम करने पर अवस्था परिवर्तन करके पानी नामक द्रव बन जाती है। अगर और गरम किया जाए तो यह फिर से परिवर्तित होकर भाप नामक गैस बन जाती है। कई गैसों को और भी उत्तेजित करने से वह प्लाज़्मा का रूप धारण कर लेती हैं।[1][2]

में
ठोस द्रव गैस प्लाज्मा
से ठोस ठोस-ठोस रूपान्तरण गलन ऊर्ध्वपातन
द्रव हिमीकरण क्वथन / वाष्पन
गैस निक्षेपण संघनन आयनन
प्लाज्मा Recombination / deionization

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

  1. Equilibrium statistical physics, Michael Plischke, Birger Bergersen, World Scientific, 2006, ISBN 978-981-256-048-3
  2. The physics of phase transitions: concepts and applications, Pierre Papon, Jacques Leblond, Paul Herman Ernst Meijer, Springer, 2006, ISBN 978-3-540-33389-0