प्रीवी काउन्सिल

प्रीवी काउन्सिल एक ऐसा शब्द है जिसका प्रयोग विधि/कानून के क्षेत्र में किया जाता है। (privy council) किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष को या जो संस्था सलाह मांगने के लिए योग्य हो को सलाह देने वाली संस्था है। 'प्रिवी', प्राइवेट का लघुरूप है।