फैस्टिवल (पाठ से वाक)

फेस्टिवल (Festival) एक बहुभाषी वाक संश्लेषण सोफ़्टवेयर प्रोग्राम है। इसका विकास मूलतः अलन डब्ल्यू ब्लैक (Alan W. Black) ने एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के 'सेन्टर फार स्पीच टेक्नालोजी रिसर्च' में की थी। इसके अलावा कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय ने भी इसमें काफी योगदान दिया है। यह बीएसडी लाइसेंस (BSD License) से मिलता-जुलता मुक्त साफ्टवेयर लाइसेंस द्वारा उपलब्ध है। .

सन्दर्भ