बेंजामिन डिसरायली


बेंजामिन डिसरायली (प्रथम अर्ल ऑफ़ बैकस्फील्ड), (21 दिसम्बर 1804 – 19 अप्रैल 1881) ब्रितानी कंजर्वेटिव पार्टी के राजनेता और लेखक थे जो दो बार प्रधानमंत्री बने। उन्होंने वर्तमान कंजर्वेटिव पार्टी के निर्माण तथा इसके नीति-निर्माण में महत्त्वपूर्ण कार्य किया था। डिसरायली ने वैश्विक स्तर पर अपनी आवाज बुलंद की।

सन्दर्भ