लेखनी
![](http://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/thumb/e/e1/03-BICcristal2008-03-26.jpg/220px-03-BICcristal2008-03-26.jpg)
लेखनी, कलम या पेन वह वस्तु है जिससे कागज पर स्याही द्वारा लिखा जाता है। कलम से बहुत से अन्य चीजों पर भी लिखा जाता है। प्राचीन काल से लेकर आजतक अनेक प्रकार की लेखनियाँ प्रयोग की जातीं हैं जैसे नरकट की कलम, पंख से बनी कलम, फ़ाउंटेन पेन, बॉल-पॉइंट पेन (गेंद-मुखी कलम) आदि।
![](http://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/thumb/1/13/Inoxcrom_Wall_Street._Ballpoint_3.jpg/220px-Inoxcrom_Wall_Street._Ballpoint_3.jpg)
कलम की इतिहास - आज हमको प्राचीन समय का इतिहास चित्रों के माध्यम से पता चलता है । पहले कलम का निर्माण इराक के लोगों ने किया था । इराक से ही कलम से लिखने की शुरुआत हुई थी । उसके बाद मिस्र के लोगों ने रीड कलम का निर्माण किया था । कोई वर्षों तक रीड कलम से लिखने का काम जाता रहा था । इसके बाद मिस्र के ही लोगों ने फाउंटेन कलम का निर्माण किया और सभी फाउंटेन पेन से लिखने लगे थे । भारत में कलम की शुरुआत 5000 वर्ष पहले हुई थी । 1300 ईसवी पूर्व रोमन ने एक धातु का कलम बनाया था । प्राचीन समय में हड्डियों के माध्यम से भी लिखने का काम किया जाता था । समय बीतने अनुसार नए-नए लिखन के खोजे गए थे और नए नए कलम का आविष्कार हुआ था । अंग्रेजों का विरोध करने के लिए कलम का सहारा लिया गया था । कोई स्वतंत्रता सेनानी कलम के माध्यम से अंग्रेजों के विरुद्ध लेख लिखते थे और इन लेखों को पढ़कर भारत के लोगों इंदौर देशहित की भावना जागी थी । कलम से ही मनुष्य को ज्ञान प्राप्त हुआ था ।