शिलावर्त

इंगलैंड में बना स्विनसाइड शिलावर्त

शिलावर्त (stone circle) या पत्थर का गोला ऐसे पुरातत्व स्थल को कहते हैं जिसमें कई पत्थरों को खड़ा करके ज़मीन पर एक बड़े गोले का आकार बनाया गया हो। ऐसे पत्थर के चक्र विश्व में कई जगहों पर मिलते हैं और अलग-अलग कारणों से बनाए गए थे। इनमें से अधिकतर पाषाण युग में बने थे हालांकि कुछ कांस्य युग व अन्य कालों में भी खड़े किए गए थे। उदाहरणवश भारत के नागपुर शहर के पास जुनापाणी शिलावर्त १००० ईसापूर्व के काल में खड़े किए गए थे। अक्सर शिलावर्तों में मानव शवों को दफ़नाया जाता था, मसलन महाराष्ट्र के वर्धा ज़िले में पाषाण युग में दफ़नाए गए १५०० लोगों के लिये बने ५ शिलावर्त मिलें हैं।[1]

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ

  1. God Apes and Fossil Men: Paleoanthropology of South Asia Archived 2016-04-24 at the वेबैक मशीन, Kenneth A.R. Kennedy, pp. 352, University of Michigan Press, 2000, ISBN 9780472110131, ... A third site, Khairwada, lying northwest of Wardha, has nearly 1,500 megalithic burials of which five stone circles were excavated ...