श्री शङ्कराचार्य संस्कृत सर्वकलाशाला

चित्र:SSUS Logo.png
श्री शंकराचार्य संस्कृत सर्वकलाशाला का प्रतीकचिह्न

श्री शंकराचार्य संस्कृत सर्वकलाशाला (या, श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय) केरल में कोच्चि के निकट कालटि में स्थापित एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है। इसकी स्थापना १९९३ में हुई थी। इसका नाम आदि शंकराचार्य के नाम पर किया गया है। यह पूर्णा नदी के तट पर स्थित है। विश्वविद्यालय का आदर्शवाक्य है : ज्ञानादेव तु कैवल्यम् (ज्ञान से की कैवल्य प्राप्त होता है।)

यह विश्वविद्यालय संस्कृत तथा अन्य भाषाओं की पाण्डुलिपियों के प्रकाशन एवं संरक्षण के लिये कार्य करती है। इसके नौ क्षेत्रीय केन्द्र हैं- कालटि (मुख्य केन्द्र), तिरुवनन्तपुरम, त्रिश्शूर, पन्मन, तुरवूर, एर्रुमानूर, तिरूर, कोइलाण्टि और पय्यन्नूर।

विभाग

कालटि स्थित श्री शंकराचार्य संस्कृत सर्वकलाशाला

बाहरी कड़ियाँ