समस्या-समाधान

किसी समस्या का समाधान (हल) प्राप्त करने के लिये क्रमबद्ध तरीके से किसी सामान्य विधि या तदर्थ (ad hoc) विधि का उपयोग करना पड़ता है। समस्या समाधान अधिगम (लर्निंग बाई सॉल्विंग प्रॉबुलेम्स) के अन्तर्गत जीवन में आने वाली नवीन समस्याओं के तरीको का सीखना आता है।

समस्या समाधान जीवन को बेहतर ढंग से जीने का एक पक्ष है।

इन्हें भी देखें

सन्दर्भ