मैकल पर्वतमाला

मैकल पर्वतमाला
कबीरधाम जिले में मैकल पर्वतमाला का दृष्य
उच्चतम बिंदु
ऊँचाई941 मी॰ (3,087 फीट)
भूगोल
मैकल पर्वतमाला is located in भारत
मैकल पर्वतमाला
Location of the Maikal Range
देशभारत
राज्यछत्तीसगढ़
निर्देशांक परास22°30′N 81°30′E / 22.500°N 81.500°E / 22.500; 81.500निर्देशांक: 22°30′N 81°30′E / 22.500°N 81.500°E / 22.500; 81.500

मैकल पर्वतमाला (Maikal Hills) भारत के छत्तीसगढ़ में स्थित हैं।[1]

  1. यह छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश की सीमा में उपस्थित सतपुड़ा पर्वत श्रेणी का पूर्वी विस्तार है
  2. यह जल विभाजक के रूप में महानदी अपवाह तंत्र तथा नर्मदा अपवाह तंत्र को अलग करता है
  3. इसका विस्तार छतीसगढ़ के राजनांगांव, कवर्धा,मुंगेली,बिलासपुर व पेंड्रा मरवाही जिले में है।
  4. इस पर्वत श्रेणी में मुख्यत धारवाड़ व कड़पा चट्टानों की प्रधानता के कारण यहां लोह अयस्क व फ्लो राइट के कुछ अंश मिलते है ।
  5. इसका पूर्वी भू-भाग वृष्टि छाया प्रदेश के अंतर्गत आता है जिसके कारण यहां पूरे प्रदेश में सबसे कम वर्षा दर्ज होती है।
  6. इसकी सबसे ऊंची चोटी बदरगड़ (1176M) है ।
  7. इसको बैगा जनजाति का घर कहा जाता है । यहां मुख्य रूप से बैगा लोग निवास करते है । पौराणिक मा्यताओं के आधार पर यहां पे बेगाओ ने आग की खोज की थी ।।

सन्दर्भ

  1. "Maikal Hill Range in India". मूल से 16 मार्च 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 मार्च 2017.