कम्प्यूटर विज्ञान में एक क्रमादेशन भाषा ( प्रोग्रामिंग भाषा ) का वाक्य विन्यास (सिंटेक्स; syntex) उन नियमों का समुच्चय है जिनसे उस भाषा के वाक्यों या वाक्यांशों की उचित संरचना और उनमें प्रयोग होने वाले संकेतो को परिभाषित किया जाता है। ये परिभाषा क्रमादेशन भाषाओं और टिप्पण भाषाओं दोनो के लिए उपयुक्त है।