रसायन विज्ञान, जीवरसायन तथा औषधशास्त्र के सन्दर्भ में वियोजन स्थिरांक (dissociation constant ) एक विशेष प्रकार का संतुलन स्थिरांक है। इसका उपयोग किसी अणु के आयनों में वियोजित होने आदि के सन्दर्भ में किया जाता है।
किसी सामान्य अभिक्रिया के लिये,
इस अभिक्रिया के लिये वियोजन स्थिरांक का मान निम्नलिखित सूत्र से दिया जाता है-
जहाँ [A], [B], और [AxBy], क्रमशः A, B, तथा AxBy के सांद्रण हैं।
डाईनाइट्रोजन टेट्रा-ऑक्साइड का तापीय वियोजन
नीचे की तालिका दर्शाती है कि ताप के साथ वियोजन स्थिरांक का मान बहुत अधिक बदलता है।