प्रतिरोधक

नियत मान वाले कुछ प्रतिरोधक

प्रतिरोधक (resistor) दो सिरों वाला वैद्युत अवयव है जो विद्युत परिपथ में बहने वाली विद्युत धारा का अवरोध करता है। प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवान्तर उससे बहने वाली तात्कालिक धारा के समानुपाती (या लगभग समानुपाती) होता है। ये विभिन्न आकार-प्रकार के होते हैं। इनसे होकर धारा बहने पर इनके अन्दर उष्मा उत्पन्न होती है। कुछ प्रतिरोधक ओम के नियम का पालन करते हैं जिसका अर्थ है कि -

V = IR

एलेक्ट्रॉनिक परिपथ में प्राय: सबसे अधिक प्रयुक्त अवयव है। व्यवहार में प्रयुक्त प्रतिरोधक विभिन्न पदार्थों, तारों एवं फिल्मों के द्वारा बनाये जाते हैं। वैद्युत-दृष्टि से, हीटर, विद्युत इस्तरी (प्रेस), विद्युत बल्ब आदि प्रतिरोधक हैं।

वर्गीकरण

१९६० के दशक के वाल्व रेडियो में लगे हुए तीन कार्बन कम्पोजिशन प्रतिरोध
कार्बन फिल्म प्रतिरोध - इसके कार्बन स्पाइरल के ऊपर से पेन्ट हटा दिया गया है
लेजर से ट्रिम किये गये थिन फिल्म प्रतिरोधों का नेटवर्क
विभवमापी (पोटेन्शिओमीटर)

नियत मान वाले प्रतिरोध (Fixed resistor)

  • Carbon composition
  • Carbon pile
  • Carbon film
  • Printed carbon resistor
  • Thick and thin film
  • Metal film
  • Metal oxide film
  • Wire wound
  • Foil resistor
  • Ammeter shunts
  • Grid resistor
  • विशेष प्रकार के प्रतिरोध
    • Cermet
    • Phenolic
    • टैंटलम
    • जल प्रतिरोध (Water resistor)

परिवर्ती मान वाले प्रतिरोध (Variable resistors)

  • Adjustable resistors
  • Potentiometers
  • Resistance decade boxes
  • Special devices

सिरों के विन्यास के अनुसार

सिंगल इन लाइन पैकेज (SIL) प्रतिरोध जिसमें 47 ओम वाले 8 प्रतिरोध हैं। इन सभी प्रतिरोधों के एक-एक सिरे एक ही जगह (पिन-१) पर जुड़े हैं जबकि इनके दूसरे सिरे एक अलग पिन पर जुड़े हैं।
  • थ्रु होल या अक्षीय
  • रेडियल
  • एस एम टी (सरफेस माउण्ट टेक्नॉलोजी)

अन्य

ऊष्मा निकालने की क्षमता (वाटेज) के अनुसार प्रतिरोधों को १/४ वाट, १/२ वाट, १ वाट, २, वाट, ५ वाट, १० वाट, ५० वाट, १०० वाट आदि, का कहा जाता है।

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ